बारिश के बीच सड़कों पर सैलानियों का इम्तिहान

रायसन से मनाली तक जगह-जगह लगे जाम से झेलनी पड़ी परेशानी, खड़े-खड़े घंटों बीते

मनाली – मंगलवार को रायसन से मनाली तक जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगने से राहगीरों व सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक तरफ मौसम की मार, तो दूसरी तरफ सैलानियों को ट्रैफिक जाम ने खासा तंग किया। मनाली के समीप 16 मील में तो एक घंटा तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। कुल्लू से मनाली तक चल रहे फोरलेन के निर्माण कार्य के कारण जहां घाटी की सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है, वहीं सड़कों पर पड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि साफ मौसम में तो मनाली में ट्रैफिक जाम लगा ही रहता है, लेकिन खराब मौसम में भी प्रशासन ट्रैफिक की व्यवस्था को सुधार नहीं पाया है। टै्रफिक जाम में फंसे सैलानियों की मानें तो प्रशासन को कुल्लू-मनाली की ट्रैफिक व्यवस्था पर काम करना चाहिए , ताकि यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को टै्रफिक जाम में न फंसना पड़े। बहरहाल, रायसन से लेकर मनाली तक मंगलवार को जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!