बिना रूट परमिट चल रही बसें

निजी बस आपरेटर यूनियन ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम पर जड़ा आरोप, सरकार को सौंपा ज्ञापन

धर्मशाला— हिमाचल पथ परिवहन निगम जेएनएनयूआरएम तथा अन्य कई बसों को बिना रूट परमिट के चला रहा है। निगम द्वारा नीली बसों को निर्धारित क्लस्टरों से बाहर चला कर निजी बस आपरेटरों को परेशान किया जा रहा है। यह आरोप निजी बस आपरेटर यूनियन कांगड़ा ने लगाया है। यूनियन ने कहा कि इन बसों को निजी बसों के आगे-पीछे द्वेष भावना के चलते गैर कानूनी ढंग से चलाया जा रहा है। वहीं शनिवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में निजी बस आपरेटर यूनियन कांगड़ा की बैठक यूनियन के प्रधान हैप्पी अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी अपनी मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि निजी बस आपरेटर अपनी बसों का संचालन नियमों व कानून के अनुसार ही करते हैं। अपने इस व्यवसाय से निजी बस आपरेटर हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवाते हैं तथा निर्धारित टैक्स भी समय पर जमा करवाते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में एचआरटीसी के कर्मचारी नेताआें द्वारा निजी बस आपरेटर के खिलाफ दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि एचआरटीसी द्वारा जो किराया वसूल किया जाता है, उसमें टैक्स भी शामिल होता है तथा इस टैक्स को सरकारी खजाने में जमा करवाना होता है। निगम द्वारा यह टैक्स जमा नहीं करवाया जा रहा है, जबकि निगम के कर्मचारी नेता निजी बस आपरेटर पर निराधार आरोप लगा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि निजी बस आपरेटर द्वारा अपने चालक-परिचालकों के हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि निजी बस आपरेटर अपने कर्मचारियों का शोषण नहीं करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शोषण निगम द्वारा किया जाता है, जो अनुबंध पर रखे गए चालक-परिचालकों से 12 से 15 घंटे ड्यूटी लेने के बाद भी कई वर्षों तक मात्र 6700 रुपए वेतन अदा करते हैं। प्रशिक्षण के नाम  पर नौ हजार परिचालकों को 120 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से रखा गया तथा बाद में इन बेरोजगार युवाआें को बाहर का रास्ता दिखाया गया।

एचआरटीसी को बंद करवाएगी सरकार

कांगड़ा — पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकार ने तमाम नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से निजी बस आपरेटरों को फायदा पहुंचाने का जो कार्य किया है, उससे ऐसा लग रहा है कि सरकार ने एचआरटीसी को बंद करने की तैयारी कर ली है। श्री बाली ने कहा कि परिवहन विभाग की हालत दयनीय है और नियमों को ताक पर रखकर गैर कानूनी कार्य किए जा रहे हैं। परिवहन कर्मचारी महकमे की दुर्दशा को दर्शा रहे हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!