बिन पानी होटल कारोबार चौपट

शिमला  – हिल्स क्वीन में बिना पानी के पर्यटन कारोबार चौपट हो गया है। होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा कारोबारी भी विकराल पेयजल संकट से गुजर रहे हैं। पानी न होने से होटल व्यवसायियों के समर सीजन में भी होटल के कमरे खाली पड़े हुए हैं। होटल व्यवसायियों का कारोबार लुढ़ककर 25 फीसदी आ गया है। शिमला में पानी की किल्लत को देखते हुए सैलानी शिमला नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे होटलों की आक्यूपेंसी में भी काफी गिरावट आई है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने आरोप लगाया कि होटलों में आठ दिन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। बिना पानी के होटल के कमरे खाली पड़े हुए हैं। पानी की कमी के चलते रेस्टोरेंट व ढाबा कारोबारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिना पानी के वे होटलों में सैलानियों की मांग तक पूरी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मजबूरन उन्हें होटल खाली रखने पड़ रहे हैं। बिना पानी के होटल व्यवसायी अब तो ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं ले पा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने अप्रैल माह के दौरान ही जिला प्रशासन और नगर निगम को ज्ञापन सौंपकर समर सीजन में पानी की उचित व्यवस्था करने की मांग उठाई थी, मगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते आज पूरा शहर विकराल पेयजल समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से शहर के लिए पानी की व्यवस्था करने की मांग उठाई है।

रेस्टोरेंट व ढाबे बंद बोतल के सहारे

पानी की कमी के चलते रेस्टोरेंट व ढाबा संचालक भी भारी परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं। रेस्टोरेंट व ढाबों में कार्य बंद बोतल के सहारे पर चल रहा है। ग्राहकों के पानी मांगने पर रेस्टोरेंट व ढाबा मालिक बंद बोतल थमा रहे हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!