बिशू मेले में उमड़ा जन सैलाब

 मतियाना —जिला शिमला की प्रसिद्ध देवठी मां माहेश्वरी धाम शडी मतियाना में तीन दिवसीय बिशू मेला शनिवार को विधिवत संपन्न हुआ। मेले में क्षेत्र की बड़ी देवठियों चीखड, गुठाण, घनौडी तथा जदूण के देवलुओं ने परंपरानुसार देव छडि़यों के साथ माता के दरबार में पहुंच कर पारंपरिक देव मिलन की रस्म को पूरा किया। देवलुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इसमें देव नर्तक दलों द्वारा विशेष चोल्टु नृत्य भी पेश किया गया तथा रात्रि को इनके द्वारा रेई नृत्य भी पेश किया गया, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। अंतिम दिन माता ने अपने गूर के माध्यम से कार-कारिदों व कल्याणों को सभी दैविक कार्यों को परंपरानुसार एक होकर निर्वहन करने की सलाह दी तथा समस्त क्षेत्रवासियों को सुख स्मृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद दिया। मां माहेश्वरी देवी जी शडी के गूर देवा नारायण दत्त शर्मा, देवा चेतराम शर्मा, पुजारी केशवराम शर्मा कारदार उदी राम शर्मा, भंडारी मस्तराम केवला, माहेश्वरी देवी जी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अधिवक्ता मदन चौहान ने बताया कि माहेश्वरी देवी जी के प्रांगण में हर वर्ष बिशू मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें क्षेत्र की बड़ी देवठियों के देवलुओं को दैविक परंपराओं का निर्वहन करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है। बिशू मेला देव समाज के आपसी मेल-मिलाप व लोगों में आपसी भाइचारे की भावना को कायम रखने तथा प्राचीन परंपराओं को सूचारू रखने में एक कड़ी का काम करता है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!