बीबीएमबी का स्वच्छता कार्यक्रम

By: May 31st, 2018 12:08 am

चंडीगढ़ — बीबीएमबी ने स्वच्छ भारत अभियान में योगदान करते हुए भावी स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के लिए अनेक क्षेत्रों में कार्य करने का मार्ग प्रशस्त किया। विभिन्न गतिविधियों के मध्य बीबीएमबी के अध्यक्ष डीके शर्मा ने श्रीनैनादेवी मंदिर में पुष्प आधारित कन्वर्टर लगाया, ताकि मंदिर में चढ़ाए जा चुके फूलों का सदुपयोग हो सके। यह मशीन चढ़ाए गए फूलों को हवन सामग्री में तबदील कर देती है। इसी प्रकार बीबीएमबी द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर, सुंदरनगर में खाद्य कचरा कन्वर्टर मशीन लगाई जा रही है। इसके अलावा अपने परियोजना केंद्रों तथा उप केंद्रों के शौचालयों, कार्यालयों, उद्यानों तथा कालोनियों की सामान्य सफाई के अतिरिक्त बीबीएमबी ने विभिन्न ग्रामों में विशेष स्वच्छता अभियान का संचालन किया, जो बीबीएमबी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। इस अभियान के दौरान तालाबोंए विद्यालयों, चिकित्सालयों तथा गावों के उपेक्षित क्षेत्रों की सफाई की गई। उधर, डीके शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान में किए गए अथक प्रयासों के लिए अपनी टीम की प्रशंसा की।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App