बूंद-बूंद को तरसे चौपालवासी

चौपाल  – गर्मी के दस्तक देते ही स्थानीय बाजार चौपाल में लोगों के हल्क सूखने लग गए हैं। बीते पंद्रह दिनों से नगर पंचायत व इसके साथ लगते चांजु चौपाल पंचायत के अनेक गांवों में लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। नगर पंचायत व इसके साथ लगते इलाके में रह रहे 6000 से अधिक वाशिंदों को चौथे दिन पानी की आपूर्ति की जा रही है और वह भी कम मात्रा में। इतना ही नहीं हालत यह है कि बाहर से चौपाल बाजार आने वाले लोगों को होटल में भी पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों ने एसडीएम चौपाल से  मांग की है कि पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर की व्यवस्था की जाए। उधर, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व प्रधान हरी नंद मेहता, वीरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र लोथटा, शिविंद्र चंदेल, भागमल नेगी, रविंद्र कुमार सहित दर्जनों लोगों ने विभाग से गुहार लगाई है कि नगर पंचायत चौपाल में लंबे समय से आ रही पेयजल समस्या से निजात दिलाए। उधर, जब इस बारे में उपमंडलाधिकारी चौपाल मुकेश रेपस्वाल से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से सूचना नहीं मिल जाती कि चौपाल के लिए जिस सोर्स से पानी की आपूर्ति हो रही है उसमें पानी काफी कम हो गया है तब तक टैंकर नहीं लगाया जा सकता।

एसडीएम को दी लिखित सूचना

इस बारे में जब सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंडल नेरवा डीके लोहिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के लिए आपूर्ति करने वाले सोर्स में पानी कम हो गया है। इसकी सूचना लिखित में एसडीएम चौपाल को दे दी गई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!