‘बेटा मां से पूछेगा, बता दूध के कितने पैसे’

By: May 1st, 2018 12:01 am

बिलासपुर —अखिल भारतीय साहित्यक परिषद, प्रेस क्लब व कहलूर सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता संदेश शर्मा ने की, जबकि डा. एलआर शर्मा ने मुख्यातिथि शिरकत की। कवि संगोष्ठी का मंच संचालन रविंद्र भट्टा ने किया।  इस दौरान सर्वप्रथम सेवानिवृत्त पुस्तकालय अध्यक्ष अखिल आनंद, अधिवक्ता भुवनेश्वर कश्यप व डा. सोनिया आचार्या के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। साहित्यकार प्रदीप गुप्ता ने फिल्मी दुनिया मशहूर अभिनेत्री व शायरा मीना कुमारी के व्यक्तित्व पर पत्र वाचन किया। इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा ने सच बोलने से अब घबराने लगा है, वह बच्चा अब बड़ांें से बात करने लगा है…, हुसैन अली ने किताबंे जब कोई पढ़ता नहीं था, फिजा में शोर इतना नहीं था…, सुख राम आजाद ने कभी सोचा न था, इस हद तक बदलेगा निजाम…, बेटा मां से पूछेगा बता दूध के कितने पैसे हुए, कोख का है कितना किराया…, सुरेंद्र मिन्हास ने दुनिया सुधरे सब चिल्लाते, खुद को सुधारे न कोई…, अमरनाथ धीमान ने पल-पल अक्खी ते आंजू बगदे…, सुशील पुंडीर ने बाबेयां ते बचो…, यासीन मिर्जा ने मंजिल क्यांे दूर नहीं थी, क्यों छाले पड़ गए पांव में…,  कुलदीप चंदेल ने अम्मी जी तेरा अंगण याद आउंदा, पींग चूटणे रा चाव रैंदा चढ़दा…, डा. जय नारायण कश्यप ने वह रेंगता है, दर-ब-दर  कौन जाने क्या-क्या करता…, शिव पाल गर्ग ने जवानडि़ए बांकिए रेशमू…, आनंद सोहर ने उचियां पाखां राग सुनांदे., हरा-हरा चुगने, खरा-खरा खांदे…, राम लाल पाठक ने तू मिंजो ऐड़ी मिलेगी, जियां मिलेगी तकदीर…, संदेश शर्मा ने अनकहे शब्दों का मन से सुन रहा हूं शोर…, डा. लेख राम शर्मा ने दूध क्यों देश च , शराबा रे लगी गे प्याऊ, नशे चे सब फंसेगे बाबा, चाचा ताऊ… के अलावा आंेकार कपिल व रविंद्र भट्टा ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।  कार्यक्रम के दौरान मुख्यतिथि डा. लेख राम शर्मा ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संगोष्ठी में समाज के ज्वलंत मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। उन्हांेंने कहा कि बड़ों को भी अपना आचरण सुधारना होगा। बच्चों पर प्यार से कड़ी नजर रखनी होगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App