बेटे पर दराट से वार

शाहतलाई – पुलिस थाना तलाई के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जडू कुलज्यार के गांव जडू में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी व बेटे पर दराट से वार करके उन्हें गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। जडू की एक विवाहिता ने तलाई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि सोमवार को वह अपने घर में खाना बना रही थी और उसका देवर खाना खा रहा था तो उस समय अचानक उसका ससुर हाथ में दराट लेकर वहां आ धमका। उसने देवर पर दराट से वार कर दिया जैसे तैसे उसकी सास अपने बेटे के बचाव के लिए आगे आई तो ससुर ने उस पर ही दराट से वार करके उसे घायल कर दिया। इस बीच दोनों को गहरी चोटें लगी हैं। सूचना मिलने पर 108 आपात सेवा के माध्यम से उन्हें झंडूता सीएचसी पहुंचाया गया, जहां वह उपचाराधीन हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 341, 323, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, घुमारवीं के डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला की शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है, जबकि दोनों घायलों का उपचार झंडूता स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!