बैंक हड़ताल… करोड़ों का काम ठप 

By: May 31st, 2018 12:10 am

गगरेट —अपनी मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन ने उग्र रूप अख्तियार कर लिया है। इंडियन बैंक एसोसिएशन की वेतन वृद्धि की सिफारिशों से नाराज और आईबीए की अन्य सिफारिशों को दरकिनार करते हुए बुधवार को राष्ट्रीयकृत बैंकों की तमाम शाखाओं पर ताले लटका कर कर्मचारी व अधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गए। हिमाचल मोड्यूल के एसबीआई अधिकारी संघ के सहायक महासचिव अंजन केशव ने केंद्र सरकार को चेताया है कि अगर उनकी जायज मांगों को शीघ्र पूरा न किया गया तो बैंक अधिकारी व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे। बुधवार को की गई सांकेतिक हड़ताल से उपमंडल अ ब में ही करोड़ों रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ और लोग चाह कर भी बैंकों से निकासी नहीं करवा पाए। अंजन केशव ने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन बैंक कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए ऐसी सिफारिशें कर रहा है जो बिना सिर-पैर की हैं। महंगाई के इस दौर में बैंक कर्मचारियों का वेतन दो प्रतिशत बढ़ाने की सिफारिश किसी भद्दे मजाक से कम नहीं है। यही नहीं बल्कि सरकार भी बैंक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को लेकर कोई स्पष्ट रुख नहीं दिखा रही है। हालांकि कुछ बैंकों द्वारा स्केल थ्री तक के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए थोड़ा सा ही रुख स्पष्ट किया है जो कर्मचारियों के साथ सरेआम धोखा है। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को स मानजनक वेतन वृद्धि देनी चाहिए और यह वेतन वृद्धि स्केल सात तक के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय हड़ताल भले ही सांकेतिक है लेकिन अगर बैंक इंप्लाइज की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार न किया गया तो बैंक इंप्लाइज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से भी गुरेज न ही करेंगे। बुधवार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के इंप्लाइज द्वारा की गई सांकेतिक हड़ताल का उपमंडल में व्यापक असर दिखा और बैंकों में लेन-देन पूरी तरह से ठप हो कर रह गया। यहां तक कि कई बैंकों के एटीएम नोट नहीं उगल पा रहे हैं। इससे भी आम जनमानस को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App