भगेड़ में दुकान, चुवाड़ी में जला जंगल 

आग लगने से मची अफरा-तफरी, लाखों का नुकसान, बड़ा हादसा टला

घुमारवीं – घुमारवीं उपमंडल में गुरुवार को आग लगने की दो घटनाएं हुई। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक भगेड़ चौक पर टायर पेंचर की दुकान में गुरुवार दोपहर को अचानक आग भड़क गई। आग ने दो मंजिला इस दुकान में रखे टायरों को स्वाह कर दिया। इससे दुकान मालिक को करीब 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। भगेड शहर के बीचों-बीच स्थित इस दुकान में गुरुवार दोपहर को अचानक आग भड़क गई। अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग से दुकान में रखे टायर जल गए। इस दौरान वहां पर रखे सिलेंडर में भी आग भड़क गई, जिसे यहां से गुजर रहे पुलिस जवान प्रदीप कुमार ने बुझाया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आग पर स्थानीय युवाओं व दुकानदारों सहित दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग बुझाने के लिए विजेंद्र कुमार, रणजीत वर्धन व हंसराज सहित अन्य युवाओं, दुकानदारों व फायर ब्रिगेड कर्मियों  ने कड़ी मशक्कत की। लोगों ने बताया कि यदि आग को समय रहते काबू नहीं किया जाता, तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, पनौल जंगल बीट के बल्ही चुवाड़ी के जंगल में अचानक आग लग गई। इससे जंगल का काफी क्षेत्र को आग से नुकसान पहुंचा। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को पनौल बीट के जंगल में अचानक आग लग गई, जिसे रात को ही बुझा दिया था, लेकिन गुरुवार को जंगल में दोबारा आग भड़क गई। वन विभाग के कर्मियों व  स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!