भटेहड़ में जागरण… ‘छण मण चिमटा बजदा ओ जोगिया’ 

By: May 7th, 2018 12:05 am

बरमाणा —बरमाणा गुग्गा मंदिर भटेड़ के परिसर में शनिवार शाम  को श्री गुग्गा जागरण कमेटी द्वारा विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया। विशाल भगवती जागरण में मां की महिमा का गुणगान सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक पवन जिंदल एवं स्थानीय सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वर्मा ने एक से एक बढ़कर मां  भगवती की भेंटे शंकर भोले, राम भगत हनुमान बाबा बालक नाथ के नाम के भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को शिव नाम का रस पिलाकर झूमने को विवश किया तो वहीं राधा-कृष्ण की रास लीला में भी डूबोया। जागरण के दौरान मनमोहक झांकियों का भी आयोजन भी किया गया। श्री गुग्गा जागरण कमेटी द्वारा विशाल भगवती जागरण की शुरुआत ओम गणपति बप्पा मोरेया से करते हुए स्थानीय सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वर्मा ने मां शेरावाली आज जगराता तेरे नाम दा से की। उन्होंने ये शाहतलाइयां बाले मनमोहणा बाबे बालक नाथ तू कदु बुलावेगा, तेरे मस्त मलंगा ने, धूंणा लाया, छण मण चिमटा बजदा ओ जोगिया, रज रज दर्शण पौने ने जद घर आउणा मइया, शिव कैलाशो रे वासी आदि भजन व भेटों की लडि़यां लगा दी। जैसे सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक पवन जिंदल मां के दरबार में पहुंचे तो मां के प्यार में ऐसे समा गए कि मां मैं तेरे बिना रह नहीं सकदा, जुदाइयां सह नहीं सकदा गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक पवन जिंदल ने कहा कि मां की सेवा व कीर्तन करने से दुःख दूर होते हैं। ये मेरा दावा है। जिंदल ने भगवती जागरण की शुरुआत माता की वंदना और जय गुग्गा जाहरपीर की स्तुति से की। महारानी के स्वागत में आजा मां तैनू अखियां उड़ीक दिया, कने चल कावां मेरी मां ने कद आउणा। इसके उपरांत  उन्होंने शिव विवाह, पवन पुत्र हनुमान मेरी बिगड़ी बना दो, राम लक्ष्मण की मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की। एक से एक झांकियां निकलने के बाद उन्होंने श्रद्धालुओं को वृंदावन धाम के दर्शन करवाते हुए सांवरिया सांवरिया आजा तेरी राधा बुलाए, आ मेरे पास मई देखती रहूं, मैं हो गई दिवानी श्याम तेरी मुरली दी, ओ कुंडला वालेआ जरा आख मिलाईं, आये शरमाऊं किस किस को बताउं अपनी श्याम की प्रेम कहानियां, वृन्दावन नाचे मोर आदि गाकर पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को देर रत तक जागरण में झूमने पर मजबूर कर दिया। विशाल भगवती जागरण में  जागरण कमेटी के सभी सदस्यों ने जनता से जागरण में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जागरण कमेटी के सदस्य विक्रम ठाकुर, गोपाल शर्मा, सुनील व नवीन इत्यादि ने जागरण में सहयोग के लिए उपस्थित लोगों को सम्मानित भी किया। इनमें बीडीटीएस के महासचिव कुलदीप गौतम, पूर्व में रहे बीडीटीएस के संरक्षक व बरमाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शमशेर गौतम और उच्च न्यायलय के अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवपाल मनहंस शामिल हैं।

तीन बार आने का मिला मौका

विशाल भगवती जागरण में मां की महिमा का गुणगान करने आए सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक पवन जिंदल ने कहा कि गुग्गा जाहरपीर की बरमाणा नगरी में मुझे 2008, 2013 और 2018 वर्ष के अंतराल में तीन बार आने का मौका मिला और यहां की जनता से मिलकर गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। यह बात उन्होंने शिव विवाह के बखान के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक युग की नई पीढ़ी अथवा युवाओं से रू-ब-रू करवाना अत्यंत जरूरी है इससे न केवल उन्हें प्राचीन संस्कृति और लोक कलाकारों की उत्कृष्ट रचनाओं की जानकारी ही मिलेगी बल्कि विराट लोक सांस्कृतिक धरोहर के दर्शन भी होंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App