भुंतर-कुल्लू की सड़कें हो रहीं चकाचक

 भुंतर —जिला कुल्लू की भुंतर-दियार-गड़सा-दोहरानानला क्षेत्र की सड़कों को चकाचक करने का लोक निर्माण विभाग ने आरंभ कर दिया है। सैलानियों और स्थानीय लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए विभाग ने सड़कों की मरम्मत के अभियान का श्रीगणेश कर दिया है। पहले चरण में भुंतर बाजार की सड़क के साथ पाहनाला ईलाके और अन्य सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नए सत्र के लिए यहां की सड़कों की टायरिंग और रखरखाव के लिए करीब 20 करोड़ का टारगेट मिला है। लोक निर्माण विभाग के भुंतर के उपमंडलाधिकारी एसके धीमान ने बताया कि विभाग ने नए सत्र के लिए जिन 13 सड़कों की मरम्मत और पांच नई सड़कों की टायरिंग की मंजूरी इस बार मिली है। इन सड़कों में दियार, गड़सा, मौहल, मणिकर्ण के अलावा भुंतर की सड़के शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में भुंतर बाजार की सड़क को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई थी और इस सड़क का काम पहले पूरा करने को कहा था। ‘दिव्य हिमाचल’ ने भी मामले को प्रमुखता से उठाया था।  उपमंडलाधिकारी ने बताया कि भुंतर बाजार की सड़क को दुरुस्त करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!