भूलंग स्कूल में ‘फर्क पड़ता है’

कुल्लू —ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू के कलाकारों द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों में चलाई जा रही कार्यशालाओं॒में राजकीय उच्च पाठशाला भूलंग में कार्यशाला कर रहे दीन दयाल ने कार्यशाला का समापन कर दिया। समापन अवसर पर कार्यशाला के दौरान बच्चों के साथ तैयार किए गए नाटक  ‘फर्क पड़ता है’ का॒स्कूल के अध्यापकों व बच्चों के सामने सफल मंचन किया गया।॒नाटक पूरी तरह से पर्यावरण संबंधी समस्याओं को उजागर करता है, जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले तीन बच्चे नेहा, तृषा और निधि अपनी स्कूल टीचर से पर्यावरण के बारे में जानकारी लेने के बाद, उसे बचाए रखने के महत्त्व को जानते हुए अपने घर में अभिभावकों द्वारा जाने अनजाने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए जाने से चिंतित होते हैं। उनके बार-बार बोलने पर भी उनके अभिभावक समझ नहीं पाते। अंततः बच्चे अपनी टीचर को यह समस्या बताते हैं, तब टीचर उन्हें एक योजना बताती है, जिस योजना के अनुसार वे अपने अभिभावकों को समझाने में सफल हो जाते हैं। नाटक में शिवानी, नेहा, महिमा, शिल्पा, नेहा, उर्मिला, सोनाली, सत्या, छविंद्र, तुले राम॒ आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। बच्चों व अध्यापकों ने॒नाटक का खूब आनंद लिया तथा नाटक को खूब सराहा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!