मक्की-धान के बीज पर किसानों ने मांगी सबसिडी

 सरकाघाट —हिमाचल किसान सभा धर्मपुर खंड कमेटी ने खरीफ सीजन में बीजे जाने वाले बीजों पर किसानों को सबसिडी देने की मांग की है। सभा के खंड अध्यक्ष व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह व रणताज राणा, करतार सिंह, बाला राम, कश्मीर सिंह, प्रताप सिंह, मोहन लाल, मिलाप चंदेल, टोडरमल, रूपलाल विष्ट, देश राज, परमानंद टेक सिंह, शंभू राम, जगत सिंह, हजारी लाल, मेहर सिंह, अनंत राम, शिवराम, बालक राम, सूरत सकलानी, मनोहर लाल, राम चंद, बीरी सिंह, इंद्र सिंह, ओम चंद, रूप चंद, दुनी चंद, त्रिलोक सकलानी, भाग  सिंह लखरवाल आदि ने सरकार से सबसिडी जल्द बहाल करने की मांग की है, ताकि किसानों को सस्ती दरों पर बीज मिल सकें। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में हाइब्रीड धान बीज की कीमत 210 रुपए प्रति किलो और मक्की के बीज की कीमत 80 रुपए हैं, लेकिन पूर्व में इन बीजों पर पचास प्रतिशत सबसिडी मिलती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने अभी तक सबसिडी जारी नहीं की है, जिस कारण किसानों को महंगे दामों पर बीज खरीदने पड़ रहे हैं, जबकि बिजाई का सीजन शुरू होने वाला है। भूपेंद्र सिंह ने वर्तमान भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों के बारे में लापरवाही बरतने का काम कर रही है और उन्हें महंगे बीज खरीदने के लिए मजबूर कर रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!