मणिकर्ण में 48 होटल अवैध

By: May 20th, 2018 12:20 am

प्रशासन ने तैयार की दूसरी रिपोर्ट, 30 मई को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

मनाली – हाई कोर्ट के आदेशों के बाद मणिकर्ण घाटी में चल रहे होटल की जांच मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रशासन की दूसरी रिपोर्ट में 48 होटलों को अवैध बताया गया है। इन में होटलों की सभी छोटी-बड़ी इकाइयां शामिल हैं, जिन्होंने किसी न किसी तरह से नियमों का पालन नहीं किया है। एसडीएम कुल्लू डा. अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा की गई जांच में इस का खुलासा हुआ है। हालांकि रिपोर्ट को कोर्ट में पेश कर दिया गया है और मामले पर सुनवाई 30 मई को रखी गई है। यहां बता दें कि जिला के पर्यटक स्थलों पर होटलों की चल रही जांच ने होटलियर्ज को परेशानियों में डाल दिया है। जहां मनाली में एनजीटी ने नए सिरे से सभी होटलों का ब्योरा मांगा है,वहीं मणिकर्ण घाटी व इसके आसपास के क्षेत्रों में चल रहे होटलों में से 48 को अवैध करार दे दिया गया है। लिहाजा इन होटल संचालकों पर अब कार्रवाई होना भी तय माना जा रहा है।  जिला प्रशासन द्वारा मणिकर्ण घाटी में होटलों की जांच के दूसरे चरण में 48 होटल अवैध पाए गए हैं। इससे पहले जांच कमेटी द्वारा पहले चरण की रिपोर्ट में मणिकर्ण घाटी के होटलों के किए गए निरीक्षण में 40 होटलों को अवैध करार दिया था, जिनके पास वन भूमि पर अतिक्रमण सहित अन्य पंजीकरण जैसी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। प्रदेश हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत अभी तक मणिकर्ण घाटी के करीब 100 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच पूरी की गई है। इसमें 88 होटल और अन्य प्रतिष्ठानों को डिफाल्टर पाया गया है। इसमें 40 होटलों की चार्जशीट पहले ही हाई कोर्ट में पेश की गई है, जबकि 48 होटलों की सुनवाई हाई कोर्ट में 30 मई को होगी। ऐसे में अब पार्वती घाटी के होटलियरों की नजर कोर्ट की सुनवाई पर टिकी है। हाई कोर्ट के आदेश के तहत मणिकर्ण घाटी में तीसरी बार भी दबिश दी जाएगी, जिसके चलते घाटी के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। गौर रहे कि सर्दी के दिनों में पार्वती घाटी के कसोल व तोश के आसपास के क्षेत्रों में 15 से अधिक होटल बंद पाए गए थे ,जिस कारण इन होटलों का निरीक्षण नहीं हो सका है, वहीं 25 के करीब अन्य जगहों पर होटल हैं, जिनकी जांच होना अभी बाकि है। ऐसे में अब प्रशासन तीसरे चरण में इनकी जांच करेगा।  एसडीएम कुल्लू डा. अमित गुलेरिया ने कहा कि मणिकर्ण घाटी के शेष बच्चे होटल, रेस्तरां व होम स्टे का निरीक्षण व निशानदेही के लिए तैयारियां कर ली गई हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App