मां के बाद बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

ठाकुरद्वारा — पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा से सटे पंजाब के संधवाल गांव में छिंज ग्राउंड हाजीपुर के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला 35 वर्षीय सुरेश कुमार दो मई से लापता है। उसकी गुमशुदगी पर बुजुर्ग मां सेवा व दो बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। सेवा ने बताया कि दो मई शाम को परेशानी की हालत में सुरेश कहीं चला गया, जो आज तक घर नहीं लौटा। सुरेश पत्नी की मौत के बाद परेशान था। दोनों बेटियों के सिर से मां का साया तो पहले ही उठ चुका था, अब पिता के लापता होने से दोनों ही परेशान हैं। सुरेश के लापता होने की सूचना सात मई को थाना हाजीपुर में दर्ज करवा दी गई है। इस गुमशुदगी की सूचना हिमाचल और पंजाब के थानों में भी दे दी गई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!