रणजीत चौहान बने लोकहित विकास मंच के अध्यक्ष

संगड़ाह —भाजपा से टिकट न मिलने पर पिछले विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक हृदय राम चौहान तथा उनके समर्थकों द्वारा रविवार को विश्राम गृह संगड़ाह में आयोजित आम सभा की बैठक में रेणुकाजी लोकहित विकास मंच का गठन किया गया। भाजपा व कांग्रेस से रूष्ट अथवा निष्कासित कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा गठित लोकहित विकास मंच द्वारा रणजीत चौहान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। तेजवीर ठाकुर व जगत शर्मा को महासचिव, सुभाष कंवर, जगमोहन पुंडीर, कल्याण सिंह व वेद प्रकाश को उपाध्यक्ष, बाबू राम व रामेश्वर को सहसचिव, रणवीर को कोषाध्यक्ष तथा बीआर शर्मा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। भाजपा द्वारा निलंबित पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुए। खुद को इलाके में तीसरा मोर्चा घोषित कर चुके लोकहित मंच के पदाधिकारियों व बैठक में मौजूद दोनों पूर्व विधायकों ने कहा कि यदि भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र में विकास की अनदेखी की गई तो मोर्चा आगामी लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगा।  बैठक में पिछले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारों द्वारा किए गए वादे अब तक पूरे न किए जाने पर भी नाराजगी जताई गई। बैठक में मौजूद भाजपा व कांग्रेस के बागी अथवा नाराज नेताओं ने दावा किया कि गत वर्ष से क्षेत्र में उनके समर्थकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!