रिजल्ट से डरकर बनाया किडनैपिंग का प्लान

राजस्थान के उदयपुर में परीक्षा परिणाम से डरे छात्र ने बनाई अपने ही अपहरण की योजना बना ली। मामला उदयपुर गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र का है, जहां दसवीं कक्षा में अध्ययनरत एक छात्र ने मंगलवार को आने वाले परीक्षा परिणाम के खराब होने की आशंका से अपने ही अपहरण की योजना बना ली। पुलिस ने सोमवार को नसीराबाद के पास ट्रेन में तलाशी के दौरान उक्त किशोर को बरामद कर लिया। किशोर शनिवार को गायब हुआ था। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि गोवर्धन विलास के सेक्टर 14 निवासी राजेश कुमार पांडे का 10वीं में अध्ययनरत पुत्र शनिवार को दूधतलाई जाने के लिए घर से निकला, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद आया। रविवार सुबह पिता राजेश के फोन पर एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और उसे छुड़ाना चाहते हैं तो 50 लाख रुपए देने होंगे। इस पर पिता राजेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोयल ने बताया कि पुलिस दल ने सोमवार को नसीराबाद के पास ट्रेन में तलाशी के दौरान उक्त किशोर को बरामद कर लिया और उदयपुर लेकर आई। पूछताछ से यह बात सामने आई कि उक्त किशोर आने वाले 10वीं के परीक्षा परिणाम से आशंकित होकर भयवश अकेला ही ट्रेन से दिल्ली चला गया। वहां उसने मुंह पर रुमाल बांधकर आवाज बदलकर अपहरणकर्ता के रूप में बात कर अपने पिता से फिरौती की मांग की। जब पिता ने अपने बेटे से बात करवाने के लिए कहां तो रुमाल हटाकर रोने का नाटक किया। पुलिस ने अपहरण की साजिश का पर्दाफाश किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!