रोगी कल्याण समिति ने बनाई रणनीति

बैजनाथ – बैजनाथ के उपमंडलीय अस्पताल की रोगी कल्याण समीति की बैठक गुपचुप तरीके से आयोजित की गई, जिसकी भनक मीडिया तक को न लग सकी। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विकास शुक्ला ने की। बैठक में एसएमओ डा. अरुण कुमार, डा. राज कुमार, अरविंद्र राणा के अतिरिक्त अन्य डाक्टर व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में आने वाले वर्ष के लिए 50 लाख बजट का प्रावधान रखा गया है, जबकि पिछले वर्ष का खर्चा 40 लाख हुआ था व उस वर्ष दस लाख रुपए अभी तक समिति के पास पड़े हैं। वर्ष 2017-18 में प्रशासनिक खर्चे के लिए आठ लाख 97 हजार खर्च किए गए हैं, जब रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी के वेतन में बढ़ोतरी की गई है, जिसमें डेटा आपरेटर को अब 8500 रुपए, इलेक्ट्रीशन को 6200 रुपए धोवी को प्रतिदिन के 225 रुपए दिए जाएंगे। वहीं कार्यालय के खर्चे के लिए 1,20 हजार, वाहन मुरम्मत के लिए 50 हजार बैठक के लिए छह हजार बाकी अस्पताल के खर्च के लिए 20 हजार विज्ञापन के लिए 20 हजार ऑडिट के लिए 12 हजार लीगर सर्विस के लिए पांच हजार बाकी अन्य सर्विज के लिए तीन हजार रखे गए हैं। दवाइयों के लिए चार लाख व आठ लाख एंबूलेंस सर्विस के लिए 2,23500 रुपए खर्चे गए, जबकि वर्ष 2018-19 के लिए सीविल वर्क के लिए 20 लाख का प्रावधान रखा गया है। इस बैठक में निर्णय लिया गया। इस वर्ष अस्पताल के साथ लगती खाली पड़ी जमीन में पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा। इस बारे अस्पताल के एसमओ डा. अरुण कुमार से जानकारी लेनी चाही तो कहा कि यह गर्वनेंस बाडी की बैठक थी। दो सप्ताह बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक विधायक मुलखराज प्रेमी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!