रोटरी चौक…कोई नाम है!

 सोलन  —पुराने डीसी आफिस चौक के नामकरण के साथ ही विरोध के स्वर उठने शुरू हो गए हैं। चौक का नवीनीकरण करने के बाद रविवार को पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद से कई सामाजिक संस्थाओं व शहर के बुद्धिजीवी वर्ग में विरोध जताना शुरू कर दिया है। इसका मुख्य कारण यह है कि इस चौक का नाम सवैंधानिक तौर पर रोटरी चौक रखा गया है। इससे पूर्व इस चौक को डीसी आफिस चौक के नाम से जाना जाता था। बताया जा रहा है कि इस चौक के नवीनीकरण का पूरा जिम्मा रोटरी क्लब ने उठाया।  इस कारण इसे रोटरी चौक का नाम दिया गया। रोटरी क्लब ने इसके निर्माण पर करीब 80 हजार रुपए खर्च किए। चर्चा इस बात की भी है कि जिला प्रशासन इस खर्च को वहन नहीं कर पाया। इसके चलते इसके निर्माण का जिम्मा रोटरी क्लब को दिया गया। चौक का नामकरण शहर में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। लोगों का कहना है कि इस चौक का यदि किसी स्वतंत्रता सैनानी के नाम से नामकरण होता तो बेहतर होता। क्योंकि इस चौक का इतिहास विकास एवं क्रांति से जुड़ा है। गौर रहे कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डा. यशवंत सिंह परमार ने भी इसी चौक से सोलन से राजगढ़ जाने वाली सड़क का शुभारंभ श्रमदान के तहत गेंती लगाकर किया था। यही नहीं स्वतंत्रता के लिए छेड़े गए पझौता आंदोलन की रूपरेखा भी स्वतंत्रता सैनानी वैद्य सुरत सिंह ने इसी चौक पर तैयार की थी। पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा का कहना है कि इस चौक को रोटरी क्लब के सौजन्य से तैयार किया गया है। इससे यहां डयूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को काफी राहत मिलेगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!