‘रोडीज एक्सट्रीम’ में हमीरपुर की सुरभि सिलेक्ट

हमीरपुर— जिला के सुजानपुर के रंगड़ गांव की 28 वर्षीय सुरभि का चयन एमटीवी के रियलिटी शो ‘रोडीज एक्सट्रीम’ में हुआ है। ‘रोडीज एक्सट्रीम’ में जाने वाली सुरभि प्रदेश की पहली युवती हैं। ‘रोडीज एक्सट्रीम’ में जाने के लिए पुणे, कोलकाता, दिल्ली और चंडीगढ़ से लाखों लोग पहुंचे थे। इनमें से मात्र 16 का चयन हुआ है, जिनमें सुजानपुर की सुरभि राणा भी शामिल हैं। सुरभि बालीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया की टीम में शामिल हैं। शो को रणविजय होस्ट कर रहे हैं। यह शो एमटीवी पर शनिवार और रविवार को रात्रि सात बजे प्रसारित होगा। सुरभि ने बताया कि शो के लिए तैयारियों में जुटी हैं। सुरभी पेशे से डेंटिस्ट हैं और मौजूदा समय में मोहाली की फार्मास्यूटिकल कंपनी में बतौर साइंटिस्ट काम कर रही हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!