रौरिक में सैलानी देख रहे रिज का नजारा

मनाली — रौरिक आर्ट गैलरी में सजी प्रदर्शनी में सैलानी एक छत के नीचे पूरा हिमाचल देख रहे हैं। यहां शिमला से आए चित्रकार डा. चमन शर्मा की इस प्रदर्शनी को जहां सैलानी काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं  चित्रकार द्वारा कैनवास पर हिमाचल की खूबसूरती को इस कद्र उतारा गया है कि हर कोई इनके चित्रों का कायल हो गया है। डा. चमन शर्मा की पांचवीं प्रदर्शनी रौरिक आर्ट गैलरी में सजी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे देश के कई राज्यों में अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगा चुके हैं। इनमें कोलकाता, मुंबई, लखनऊ व दिल्ली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रौरिक आर्ट गैलरी कला प्रेमियों का वह स्थल है, जहां विश्व भर के कला प्रेभी किसी न किसी बहाने से यहां आपको मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सैलानी जहां उनके द्वारा तैयार की गई पेंटिंगों को पसंद कर रहे हैं, वहीं कई उन्हें ऐसे सैलानी भी मिले जो खुद चित्रकार हैं। रोरिक आर्ट गैलरी में सजी डा. चमन शर्मा की प्रदर्शनी में शिमला के रिज का नजारा सभी को काफी पसंद आ रहा है। यही नहीं, एक पेंटिंग में उन्होंने शिमला के छाराबड़ा स्थित राष्ट्रपति आवास का भी चित्र बनाया है, जिसे सैलानी देख दंग हो रहे हैं। इसके अलावा हिमाचल के कई प्राचिन मंदिरों की तस्वीरें आपको यहां देखने को मिलेंगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!