लंबलू के घराड़ में बनेगा पेयजल भंडारण टैंक

हमीरपुर – विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को लंबलू के घराड़ में पेयजल भंडारण टैंक का शिलान्यास किया। यह भंडारण टैंक एक लाख तीस हजार की लागत से निर्मित होगा। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विस क्षेत्र में पुरानी पेयजल पाइप लाइन को बदलने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण स्तर पर पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि हमीरपुर क्षेत्र में खराब हैंडपंपों की शीघ्र मरम्मत करने के लिए कहा गया है, ताकि गर्मियों में किसी भी स्तर पर पेयजल की असुविधा से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़े। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सभी पंचायतों को पेयजल की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने जल संरक्षण के लिए 4751.24 करोड़ की परियोजना वित्त पोषण हेतु भारत सरकार को प्रेषित की गई है।  उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद 61 पेयजल योजनाओं, जिनका 75 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका था, को अतिरिक्त धन उपलब्ध करवा कर पूरा किया। इससे 630 बस्तियों की एक लाख से अधिक जनसंख्या लाभान्वित हुई। उन्होेंने कहा कि लंबलू सब-तहसील के लिए उपयुक्त जगह है। यह काफी पंचायतों का केंद्र है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह यहां की सभी समस्यायों से अवगत हैं और उचित समय पर क्षेत्रवासियों की इस मांग को पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान, महामंत्री हरीश शर्मा, राजेश  सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!