लघु किसानों को मिले मालिकाना हक

 बीबीएन —लघु किसान कल्याण एकता संस्था की बैठक लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के विश्रामगृह में संपन्न हुई। बैठक में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दलीप सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की, जबकि बैठक की अध्यक्षता कांति प्रकाश ने की। बैठक में तय किया गया कि संस्था का प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री से मिलेगा और चकौता धारकों की मांगों को उनके समक्ष रखते हुए सभी लघु किसानों को हर जिला में पूर्ण रूप से मालिकाना हक दिलवाने की पैरवी की जाएगी। बैठक में चकौता धारकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि तहसील बद्दी,  नालागढ़ व रामशहर की पहले चरण की बैठकें हो गई हैं, दूसरे चरण की बैठकें जल्द ही इन तहसीलों में शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि चाहे किसी के पास कितनी भी मीलकियत क्यूं न हो इसमें सभी चकौता धारकों को लघु किसान कल्याण एकता संस्था द्वारा मालिकाना हक दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था की शुरुआत से लेकर अभी तक एक ही मांग रही है कि जो जमीन ग्राम पंचायत द्वारा जितनी व जबसे दी गई है, उसका पूर्ण रूप से मालिकाना हक दिया जाए। बैठक में मौजूद चकौता धारकों ने सभी मांगों का सर्मथन किया। इस दौरान संस्था के प्रदेशाध्यक्ष दलीप सिंह ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार से मिलेगा और चकौता धारकों की मांगों को उठाते हुए सभी लघु किसानों को हर जिला में पूर्ण रूप से मालिकाना हक दिलवाया जाएगा। इस अवसर पर जिला सचिव नरेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राम लोक ठाकुर, नालागढ़ तहसील के अध्यक्ष रामस्वरूप, बदद्ी तहसील के अध्यक्ष रामस्वरूप, कार्यालय सचिव सुमन, सक्रिय सदस्य बलबंत सिंह, जगरन्नाथ, आशा व कांता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!