लाहुल-स्पीति के टीम सिलेक्टर का इस्तीफा

घूस लेकर क्रिकेट टीम में एंट्री मामले में एचपीसीए ने बदला स्टाफ , दोबारा से चुनेंगे टीम

मनाली—एचपीसीए में एंट्री को छह लाख की घूस मामले में लाहुल-स्पीति के टीम सिलेक्टर ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं, इस मामले में एचपीसीए ने कार्रवाई करते हुए सिलेक्शन स्टाफ को भी बदल दिया है। अब एसोसिएशन दोबारा से टीम सिलेक्ट करेगी। बता दें कि मीडिया में टीम सिलेक्टर और दलाल के बीच हुई सौदेबाजी का ऑडियो वायरल हो जाने के बाद मचे हड़कंप ने सबको हैरान कर दिया है। शनिवार को एचपीसीए द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि लाहुल-स्पीति टीम का चयन अब दोबारा नए तरीके से होगा। टीम के सिलेक्टर और स्टाफ भी बदल दिए गए हैं। ऐसे में जहां अब लाहुल-स्पीति टीम का चयन 31 मई को रखा गया है, वहीं मामले में आरोपों से घिरे टीम सिलेक्टर ने इस्तीफा देने के बाद एक और बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि फोन तो एडहॉक कमेटी के सभी सदस्यों को आ रहे थे। उक्त दलाल सभी को अलग-अलग दाम बता खिलाड़ी को लाहुल-स्पीति टीम से मैदान पर उतारने की बात पर जोर डाल रहा था। ऐसे में 24 मई को ही उन्होंने पतलीकूहल पुलिस चौकी में दलाल के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा कि उनका कसूर सिर्फ यह रहा कि उन्होंने इस बारे में एचपीसीए के बड़े पदाधिकारियों को सूचित नहीं किया। उन्होंने बताया कि सिलेक्शन कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश शाशनी के साथ जहां उन्होंने पतलीकूहल पुलिस चौकी में इस मामले की पहले ही रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी, वहीं उन्होंने यह प्लान तैयार किया था कि उक्त शातिर दलाल को कुल्लू किसी तरह बुलाया जाए और पांच लाख रुपए घूस देने के मामले में रंगेहाथ पकड़ाया जाए। उन्होंने बताया कि वह खुद इस मामले की जांच की मांग एचपीसीए से करेंगे और उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दिया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!