लाहुल-स्पीति में पांच नई चैकपोस्ट

समर सीजन को लेकर खाकी ने तैयार किया मास्टर प्लान, सैलानियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

केलांग-मनाली-लेह मार्ग के बहाल होते ही लाहुल-स्पीति प्रशासन भी समर सीजन के लिए तैयार हो गया है। घाटी में लोगों की चहल कदमी बढ़ती देख पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा घेरा क्षेत्र में मजबूत करने की योजना बना डाली है। इस फेहरिस्त में पुलिस प्रशासन पांच नई चौकियों को सीजन के लिए स्थापित करने जा रहा है। इसके तहत चंद्रताल, दारचा, सरचू, छिकारिक व लोसर में जवानों की तैनाती की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी का कहना है कि मनाली-लेह मार्ग के बहाल होते ही घाटी में सैलानियों की चहल कदमी शुरू हो गई है।  उन्होंने बताया कि काजा के लोसर में भी पुलिस चैकपोस्ट को स्थापित कर दिया गया है। एसपी लाहुल राजेश धर्माणी का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर ही सभी पुलिस चैकपोस्टों को स्थापित कर दिया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!