लाहुल-स्पीति में ही बने हवाई अड्डा

केलांग – लाहुल-स्पीति में लगभग तीन दशक से राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई अड्डे का सपना आज तक सिरे नहीं चढ़ पाया है। केलांग में जिला पार्टी प्रवक्ता एवं प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज संगठन के महासचिव अनिल सहगल ने प्रेस वार्ता कर  कहा कि कभी 10वें वित्तायोग द्वारा स्पीति के रंगरिक में भारत-चीन सीमा को भारत की सुरक्षा को वायुसेना की दृष्टि से मजबूत करने के लिए 30 करोड़ बजट का प्रावधान किया था, मगर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अपनी तकनीकी रिपोर्ट में रंगरिक में बनने वाली चयनित हवाई अड्डे को सिर्फ  यह कह कर ठुकरा दिया कि  इस कि अधिक ऊंचाई के चलते यह संभव नहीं है। इसी प्रकार लाहुल में तांदी पंचायत के रीबलिंग और मुलिंग पंचायत के शिप्टिंग में भी हवाई अड्डे के सर्वे किया गया था और शिप्टिंग गांव को हवाई अड्डे के लिए उपयुक्त भी पाया, लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ पाई। रंगरीक में हवाई अड्डा बनाने के लिए जिला के नेताओं में पूर्व स्वर्गीय विधायक लता ठाकुर पूर्व जनजातीय मंत्री फुंचोंग राय ने भी प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र तक मुद्दा उठाया, जिस का 1995 -96 में सर्वेक्षण कर रंगरीक गांव के स्थान को उपयुक्त पाया। पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने भी जनजातीय आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर रहते कांग्रेस और बीजेपी की केंद्र सरकार के कार्यकाल के रक्षा मंत्रालय के दौरान हवाई अड्डे की बात दोहराई ओर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिज्जुजी से विस्तार पूर्वक चर्चा कर यहां बनने वाली हवाई अड्डे की महत्ता को समझाया। जिला के मौजूदा विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने अपने प्रेस में दिए बयान में कहा कि रंगरिक में हवाई अड्डा बनने की केंद्र की रक्षा मंत्री ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, मगर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंडी प्रवास के दौरान मंडी जिला में नया हवाई अड्डा बनाने की बात तो की, मगर सैन्य दृष्टि से रंगरिक का हवाई अड्डा कितना जरूरी है इस पर नहीं बोले। श्री सहगल ने कहा कि जिला के बीजेपी एवं कांग्रेस सभी नेताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर न केवल सैन्य दृष्टि से बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी लाहुल-स्पिति में हवाई अड्डे की संभावनाओं को जोरशोर से तलाशने की जरूरत है, ताकि चीन एवं पाकिस्तान के साथ तनाव उत्पन्न होने की स्थिति में इस का भरपूर लाभ मिल सके। जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने कहा कि  आगामी 15 मई की बैठक में हवाई अड्डे की बात को प्रमुखता से उठाया जाएगा। प्रदेश और केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपने के लिए पूर्व विधायक रवि ठाकुर की अगवाई में कमेटी का प्रतिनिधि मंडल भी मुख्यमंत्री और केंद्र की रक्षामंत्री से जल्द भेंट कर जिला में  हवाई अड्डा बनाने पर गंभीरता दिखाने की मांग रखी जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!