लॉ ग्रेजुएट जाली करंसी के मास्टरमाइंड

एसआईटी ने कार सहित गुरुग्राम में दबोचे दोनों शातिर, गोहर पहुंचाए

चैलचौक —बगस्याड बैंक में पकड़े जाली नोटों के मामले में एसआईटी टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम से दो शातिरों को धर दबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल की है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने चरस तस्करी से जुडे़ जाली करंसी के मामले में अंतरराजीय स्तर के सक्रिय गिरोह के जिन दो शातिरों को गिरफ्तार किया हैं, वे लॉ ग्रेजुएट हैं । शातिरों की पहचान विक्रांत गुरुग्राम तथा परवीश दिल्ली के तौर पर की गई है। एसआईटी टीम  जाली करंसी के मामले में हरियाणा से जिन दो किंग मेकर को पकड़ कर गोहर लाई है, उनमें से एक व्यक्ति को मलाणा से गिरफ्तार हुए देवा ने पहचान में निशानदेही कर ली । देवा की निशान देही पर पुलिस को मामले बड़ी कामयाबी माना जा रहा है । पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है, जिसे मलाणा के आरोपित देवा ने चरस तस्करी के प्रयोग में लाया था । उक्त कार से ही  मामले का किंगपिन मलाणा आया था,जहां उसने आरोपी देवा को पांच लाख साठ हजार रुपए के नकली नोट थमाए थे। सूत्रों के अनुसार मलाणा में आरोपियों के बीच चरस कारोबार को लेकर डील हुई थी और आरोपी देवा ने चरस खरीदने की एवजमें शिकारी निवासी लाल सिंह व एक अन्य व्यक्ति को नकली नोट थमाए थे। देवा ने लाल सिंह को दो लाख दस हजार रुपए के नकली नोट दिए थे, जिन्हें पुलिस ने रिकवर कर लिया है,जबकि पुलिस अब उस दूसरे व्यक्ति किशन उर्फ भूत की खोज में है ,जिसे आरोपी देवा ने तीन लाख पचास हजार रुपए की नकली करंसी दी थी। डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने  बताया की टीम ने प्रदेश से बाहर मामले से जुडे़ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है ।

न्यायिक हिरासत में भेजा

मलाणा से गिरफ्तार आरोपी देवा को पुलिस ने सब-जज गोहर की अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!