विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मान

By: May 31st, 2018 12:05 am

राजगढ़ —राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में  खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित करने तथा  स्थानीय स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती गीत की प्रस्तुति के साथ  कार्यक्रम का आगाज किया गया । प्रतियोगिता में  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवठी मझगांव, जदोल टपरोली, शरगांव, हाब्बन, फागु, दाहन, पबियाना, सानियो दीदग, माडियाघाट, नेई नेटी तथा स्थानीय स्कूल सहित 11 विद्यालयों ने भाग लिया। इसमें सभी युवा  सांसदों द्वारा भ्रष्टाचार, महंगाई, तीन तलाक तथा  आरक्षण आदि सभी ज्वलंत मुद्दों  को प्रमुखता से उठाया गया ।  संसद की कार्यप्रणाली किस तरह होती है यह सब स्थानीय स्कूल के सभी बच्चों को बखूबी देखने को मिला । सभी प्रतियोगी विद्यालयों द्वारा बहुत ही गर्मजोशी के साथ युवा संसद का आगाज किया गया। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ ने  लगातार सातवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया ।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडियाघाट  द्वितीय ययह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनियो दीदग तृतीय स्थान पर रहे । प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस युवा संसद कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए । उन्होंने  सभी विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूल के सभी अध्यापक तथा लगभग 600 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App