शांति के होनहार चमके 

 दौलतपुरचौक —क्षेत्र के नामी शिक्षण संस्थान शांति इंटरनेशनल स्कूल कैलाश नगर नकड़ोह का सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इससे स्कूल में जश्न और हर्ष का माहौल है। संस्था के चेयरमैन चंदन शर्मा और निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि दसवीं के परीक्षा परिणाम में नताशा ने 89 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। जबकि आस्था ने 86 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान, ग्रेसी ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में तृतीय स्थान अर्जित किया है। जबकि प्रकृति 80 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ और प्रियम व नेहा 72 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवा स्थान अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले बारहवीं के परीक्षा परिणाम में श्रेया राणा ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान, सुरभि जसवाल ने 99 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा, रिया राणा ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान अर्जित किया। जबकि महक ने 81.6 प्रतिशत तन्वी ने 76 प्रतिशत, इशिता वशिष्ट ने 74 प्रतिशत और स्मृति ने 70 प्रतिशत अंक अर्जित करके स्कूल का नाम चमकाया। उधर, स्कूल के चेयरमैन चंदन शर्मा ने टॉपर विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाकर खुशी मनाई। साथ ही शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि शांति एजुकेशन सोसायटी ने 2006 में इस स्कूल की स्थापना की थी। तब से लेकर अब तक इसका परीक्षा परिणाम सराहनीय रहता है। बहुत सारे विद्यार्थी डाक्टर, इंजीनियर व अन्य पेशेवर संस्थाओं में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्मिल के साथ-साथ शांति कालेज ऑफ एजुकेशन की स्थापना की गई है। जिसमे जेबीटी, बीएड व एमएड की कक्षाएं ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को घर द्वार पर उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान की जा रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!