शिव मंदिर तालाब में मछलियां मरी

By: May 26th, 2018 12:09 am

नेरचौक —ऐतिहासिक नागचला स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को तालाब में मछलियों के मरने पर क्षेत्रवासी हैरत में पड़ गए। जिला मंडी के प्रसिद्ध तीर्थस्थल रिवालसर की झील में मछलियों के मरने के बाद बल्ह घाटी में यह दूसरा मामला है, जहां पर मछलियां मरी हैं। शिव मंदिर की तलाई (तालाब) की निकासी बंद होने के चलते पानी दूषित हुआ है, जो कि मछलियों के मरने का कारण माना जा रहा है। मछलियों के मरने की सूचना मिलने पर उपमंडलाधिकारी बल्ह ने मौके का निरीक्षण कर तालाब में मरी हुई मछलियों को निकालने के निर्देश दिए, जिन्हें निकाल कर खड्ड किनारे दफना दिया गया। दंतकथाओं के मुताबिक नागचला शिव मंदिर का यह तालाब त्रिवेणी के नाम से प्रसिद्ध रिवालसर में पांडवों द्वारा बनाई गई झील से जुड़ा हुआ है। बुजुर्गों का मानना है कि आस्था के इस तालाब में रिवालसर झील का पानी पहुंचता है। रिवालसर झील का पानी दूषित होने व वहां पर मछलियों के मरने की घटना के बाद  शिव मंदिर की इस तलाई (तालाब) में मछलियां मरना शुरू हुई हैं।

तालाब से शिफ्ट की जाएंगी मछलियां

शिव मंदिर के इस तालाब से बची जिंदा मछलियों को शिफ्ट किया जा रहा है। मत्स्य विभाग की टीम निरीक्षण कर इस संबंध में कदम उठा रही है। तालाब के पूरे पानी को भी बदल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में निकासी न होने पर पानी दूषित होने व मछलियों को उचित मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाने के कारण मछलियां मरी हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App