शूलिनी से योग सीखेगा चीन

सोलन की यूनिवर्सिटी के साथ साइन किया एमओयू

धर्मशाला— भारत के कड़े प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले चीन को शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन द्वारा योग के गुर सिखाएं जाएंगे। शूलिनी विवि के साथ चीन ने एमओयू साइन किया है, जिसके तहत अब वहां पर योग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। शूलिनी यूनिवर्सिटी के संस्थापक ट्रस्टी विशाल आनंद ने कहा कि जब बात प्रकाशनों की बात आती है, तो सभी भारतीय यूनिवर्सिटीज और आईआईटी में उच्चतम स्कोर करती है। यह विश्व की टॉप-10 यूनिवर्सिटीज के करीब है। उन्होंने कहा कि शूलिनी अब हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर राज्यों सहित उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख पांच निजी यूनिवर्सिटीज में से एक है। उन्होंने कहा कि शूलिनी की शोध उपलब्धियां पहले से ही देश के दस सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज के औसत से बेहतर हैं। शूलिनी यूनिवर्सिटी एनआईआरएफ रैंकिंग भारतीय संस्थानों के लिए सबसे प्रामाणिक रैंकिंग सिस्टम के रूप में उभरी है, जो कि पिछले तीन वर्षों से हर साल एमएचआरडी द्वारा जारी की जाती है। डायरेक्टर, एक्सटर्नल कम्युनिकेशंस शूलिनी यूनिवर्सिटी विपिन पब्बी ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने 101-150 बैंड में अपनी जगह कायम रखी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!