श्रीसनातन कालेज के होनहार सिलेक्ट

होशियापुर— श्रीसनातन धर्म सभा होशियारपुर के होनहार छात्रों का चयन हिमाचल प्रदेश चयन बोर्ड का शास्त्री कमीशन पास करके सरकारी नौकरी के लिए हुआ है। कमलेश कुमार शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, दिलाराम शर्मा, अरविंद शर्मा, अमनदीप शर्मा, मनीष कुमार शर्मा इनमें शामिल हैं। यह जानकारी कालेज के प्रधानाचार्य संतराम भारद्वाज ने दी। इन छात्रों को सनातन धर्म सभा के प्रधान सुभाषचंद्र खुल्लर, महामंत्री कमलेश कुमार शर्मा तथा कालेज प्रबंधक विष्णु दिगंबर सूद तथा समस्त कालेज स्टाफ ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!