समूरकलां बाल सुधारगृह में डंडों से पीटा नाबालिग

 ऊना— जिला के समूरकलां में स्थित बाल सुधारगृह में एक बाल अपराधी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें  उक्त बाल अपराधी को गंभीर चोटें भी आई हैं। जिसके चलते इसके सिर पर छह टांके भी लगे हैं। हालांकि बाल सुधारगृह की इंचार्ज बाल अपराधियों की आपसी मारपीट का मामला बता रही है और ऐसी कोई भी घटना होने से मना किया है। मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट का शिकार हुए घायल नाबालिग ने बताया कि 28 मई को इसे व एक अन्य बाल अपराधी को बाल सुधारगृह में तैनात होमगार्ड जवान ने बाहर बुलाया और मुर्गा बनने के लिए कहा। मुर्गा न बनने पर पहले दोनों की पिटाई कर दी। बिना किसी कारण के दोनों की पिटाई होते देख अन्य बाल अपराधियों ने इसका विरोध किया और जोेर-जोर से चिल्लाने लगे। फिर उक्त बाल अपराधी को होमगार्ड जवान एक कमरे में ले गया जहां इसकी डंडों से पिटाई की।  वहीं इस बारे में बाल सुधारगृह इंचार्ज लीला ठाकुर का कहना है कि ऐसा यह इनकी आपसी लड़ाई है। जिसमें एक बाल अपराधी को चोटें आई हैं।  एसडीएम,ऊना विनय मोदी ने कहा कि अभी मामला मेरे ध्यान में नही है। अगर ऐसा हुआ है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!