सुजानपुर के जंगलों में लपटें बेकाबू

सुजानपुर  – उपमंडल सुजानपुर के तहत आने वाले सभी जंगलों में आग की लपटों ने खूब कहर बरपाया। विभागीय मशीनरी, स्थानीय लोग व वन विभाग कर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुजानपुर के तहत सभी पंचायतों में जहां-जहां जंगल लगते हैं, आग लगने की शिकायतें आई हैं। एक-दो स्थानों पर विभागीय गाडि़यों सहित कर्मी भेजे गए हैं, लेकिन शिकायतें इतनी ज्यादा हैं कि गाडि़यां कम पड़ रही हैं। पूरा दिन उपमंडल के जंगलों में आग धधकती रही। स्थानीय लोग अपने-अपने प्रयासों से आग को काबू में करने की कोशिश करते रहे, लेकिन प्रचंड गर्मी के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन लग रहा था। कई इलाकों में आग रिहायशी मकानों तक पहुंच गई, जबकि आगजनी की इस घटना से उपमंडल सुजानपुर में लाखों रुपए की वन संपदा भस्म हो गई है। आग किन कारणों से लगाई जा रही है इसका पता लगाना मुश्किल है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!