सुन लो ! एक दिन का किराया सात हजार

पांवटा साहिब – नगर परिषद पांवटा मेले के आयोजन के लिए नगर परिषद मेला मैदान को किराए पर देगी। यह निर्णय नगर परिषद की बैठक में हुआ। चर्चा हुई कि कई लोग मैदान को मेला व अन्य आयोजन के लिए किराए पर मांगते रहते हैं, लेकिन अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए अब प्रस्ताव पास हुआ कि यदि कोई व्यक्ति मेला मैदान को किराए पर लेना चाहेगा तो उसे हर दिन सात हजार रुपए नगर परिषद को बतौर किराया देने होंगे। बैठक में इसके अलावा बद्रीपुर से पांवटा साहिब की दोनों तरफ पैदल पथ बनाने के बारे में चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि इसका प्रस्ताव एनएच को भेजा जाएगा। यमुना स्नानघाट के पास स्नानागार बनाने के लिए टूरिज्म को एक पत्र भेजा जाएगा। गृह कर अदा न करने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा। अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा। यदि नहीं मानें तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से लेकर गुरुद्वारा साहिब तक तथा मुख्य बाजार में भारी वाहनों की आवाजाही रोकी जानी चाहिए। इसके लिए कार्रवाई के लिए एसपी सिरमौर, डीएसपी पांवटा व एसएचओ पांवटा को एक पत्र भेजकर आग्रह किया जाएगा कि यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भारी वाहनों की आवाजाही उक्त क्षेत्र में बंद करवाई जाए। नगर में मच्छरों के खात्में के लिए नगर परिषद मच्छर मारने की फॉग मशीन की खरीद करेगा। सरकारी एजेंसी से इसकी खरीद की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा धीमान ने की तथा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी बैठक में विशेषतौर पर मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम ईओ एसएस नेगी और चार मनोनीत पार्षदों का स्वागत किया गया। उसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान अध्यक्ष कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा सहित वार्ड पार्षदों में पवन जस्सल पार्षद वार्ड एक, अनिता देवी पार्षद वार्ड दो, धनवीर कपूर पार्षद वार्ड तीन, राजेंद्र सिंह पार्षद वार्ड चार, हरविंद्र कौर पार्षद वार्ड पांच, भावना चानना पार्षद वार्ड छह, इंद्रप्रीत कौर पार्षद वार्ड सात, संजय सिंघल पार्षद वार्ड आठ, रेणु डोगरी पार्षद वार्ड दस, जसमेर सिंह पार्षद वार्ड 12, सीमा देवी पार्षद वार्ड 13, पंकज पुरी मनोनीत सदस्य, डा. अजीत पाल चौधरी मनोनीत सदस्य, हेमंत गुप्ता मनोनीत सदस्य, गुरदास राम चौधरी मनोनीत सदस्य सहित ईओ एसएस नेगी, जेई ललित गोयल आदि भी मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!