सुबाथू कैंट में नहीं मिलेगी शराब

देश की पहली शराबमुक्त छावनी बनेगी, बोर्ड बैठक में दारू न बेचने का लिया अहम फैसला

सुबाथू— छावनी परिषद सुबाथू देश की पहली शराबमुक्त छावनी बनने जा रही है।  बुधवार को हुई छावनी बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक का आयोजन छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर आरएस रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सुबाथू शहर में शराब ठेका नहीं होना चाहिए, इस मुद्दे पर बहुत चर्चा की गई। बोर्ड में सभी सदस्यों व उच्च अधिकारियों की सहमति बनने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सुबाथू छावनी में अब शराब नहीं बेची जाएगी। ऐसा होने पर सुबाथू देश की प्रथम शराबमुक्त छावनी बनाने जा रही है। जानकारी के अनुसार देश में 62 छावनी परिषद हैं, उसमें से हिमाचल प्रदेश में सात, जिला सोलन में तीन कसौली, डगशाई और सुबाथू छावनी आती हैं। सुबाथू छावनी देश में बढ़ रहे नशे से युवाओं, बुजुर्गों को दूर रखने के लिए मानी जाएगी। वहीं कुछ लोगों का कहना है की छावनी परिषद ने यह सही निर्णय लिया है। लोगों का कहना है कि गावों की कई पंचायतें ऐसी हैं, जहां पर शराब नहीं बेची जाती। हालांकि यह निर्णय एकदम नहीं लिया गया है। बता दें की सुबाथू छावनी में शराब की बिक्री को लेकर कई बार बोर्ड बैठक में काफी चर्चा की गई है और यह मुद्दा छावनी के उच्च अधिकारियों के पास भी गूंज चूका है। छावनी बोर्ड सदस्य मनीष गुप्ता ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में बताया कि बुधवार को छावनी की हुई बोर्ड बैठक में सुबाथू को शराबमुक्त छावनी बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बोर्ड बैठक में और कई महत्त्वपूर्ण विकास कार्य पर चर्चा की गई।

नहीं मिलेगी मंजूरी, शिफ्ट होगा ठेका

छावनी बोर्ड के सदस्य मनीष गुप्ता ने बताया कि सुबाथू छावनी में किसी को भी शराब बेचने की मंजूरी नहीं मिलेगी। जल्द ही सुबाथू शहर देश की 62 छावनियों में सबसे पहले शराबमुक्त बनने जा रहा है। वहीं सुबाथू के शराब के ठेके को छावनी से दूर शिफ्ट करने के लिए भी आदेश जारी किए जाएंगे। इस मौके पर छावनी सीईओ तनु जैन, छावनी उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता के आलावा सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!