सूखा पेड़…हो सकता है बड़ा हादसा

By: May 9th, 2018 12:05 am

बनखंडी बाजार में हाई-वे किनारे हादसे को न्योता दे रहा दरख्त

 भटेहड़ वासा —बनखंडी स्कूल के साथ ही और बाजार के बीच में एनएच रोड पर  से एक सूखा पेड़ है। अगर विभाग ने समय रहते इसको नहीं कटवाया, तो यह किसी भी वक्त एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इस पेड़ के साथ ही बिजली का पोल है और साथ दूसरी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनखंडी के स्कूल की दीवार है, जहां पर बच्चे अकसर फ्री टाइम में खड़े रहते हैं। इस  एनएच रोड पर पूरा दिन गाडि़यों की आवाजाही लगी रहती है, इसलिए यह पेड़ किसी चलती गाड़ी पर भी गिर सकता है। यह पेड़ बिलकुल सूख चुका है और नीचे से इसमें दरारें भी पढ़ गई हैं, जो कभी भी गिर सकता है और एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्थानीय दुकानदारों प्रेम सिंह, मुनीष कुमार, तरसेम, कर्ण, मगर सिंह व सीमा देवी आदि का कहना है कि विभाग से अपील है कि समय रहते इस सूखे पेड़ को कटवा दिया जाए, ताकि इसके गिरने के कारण होने वाली एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके। स्थानीय निवासी धनवीर परमार का कहना है कि यह सूखा पेड़ बिलकुल हमारी दुकानों और घर के साथ है, जो कि किसी भी वक्त गिर सकता है और एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है। पीडब्ल्यूडी जेई बनखंडी नरिंदर मेहता का कहना है कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है,  पर फिर भी हम खुद जाकर मौका देखेंगे। अगर ऐसा है तो जल्द से जल्द उस सूखे पेड़ को कटवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App