सेल्फी से करें परहेज

अलर्ट! डीसी ने नदी-नालों की तरफ न जाने की दी हिदायत, अभी 11 तक मौसम रहेगा खराब

कुल्लू – जिला कुल्लू में गत रविवार की रात से लेकर मौसम खराब चल रहा है। झमाझम बारिश होने से नदी-नालों में जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बारिश से कई जगह सड़कें भी ध्वस्त होने शुरू हो गई हैं। बता दें कि आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम के लगातार खराब रहने की आशंका और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कुल्लू जिला प्रशासन ने सभी जिलावासियों और बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष यूनुस ने बताया कि मौसम विभाग ने 11 मई तक मौसम खराब रहने और जिला में भारी बारिश, ओलावृष्टि या तूफान की आशंका जताई है। वहीं, उपायुक्त ने सैलानियों से अपील की है कि वे सेल्फी लेने के लिए नदी-नालों में न कूदें। भारी बारिश से नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में कहीं भी किसी तरह की आपदा की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077 पर दी जा सकती है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!