सैलानियों का… ठठराना पहुंचाना चैलेंज

धर्मशाला —पर्यटन नगरी धर्मशाला के पर्यटक स्थल खड़ौता के सलोटी माता मंदिर की सड़क का निर्माण कार्य शुरू करके पीडब्ल्यूडी विभाग भूल गया है, जिसके कारण खड़ौता के आधे-अधूरे रास्ते से सैलानी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। कंकरीट मार्ग बनाए जाने के लिए प्रस्तावित सड़क में रोड़ी डाल कर आधा-अधूरा ही कार्य छोड़ दिया है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्र में पिछले सप्ताह होने वाली बारिश के कारण उक्त रोड़ी भी बह गई है, जिसके कारण सड़क की हालत अति दयनीय हो गई है। पर्यटन नगरी धर्मशाला के साथ लगते खनियारा, खड़ौता के ट्रैकिंग स्थल ठठराना में पहुंचना पर्यटकों के लिए आफत बन गया है। खड़ौता के सलोटी माता मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग को ठेकेदार को कार्य अवार्ड होने पर भी कार्य नहीं हो पा रहा है। खड़ौता की आधी-अधूरी दो किलोमीटर सड़क से आगे एक किलोमीटर बढ़ाकर सलोटी माता मंदिर तक कंकरीट मार्ग बनाए जाना प्रस्तावित है। बरसात से पहले-पहले लोगों की सुविधा के लिए सड़क को कंकरीट युक्त किया जाना है, लेकिन कंकरीट मार्ग बनाने के लिए तीन माह पहले रोड़ी बिछाकर इसके बाद कोई भी कार्य नहीं किया गया है, जिसके चलते खनियारा के प्राचीन अघंजर महादेव मंदिर से आगे सैलानी नहीं बढ़ पा रहे हैं। धर्मशाला-मकलोडगंज पहुंचने वाले पर्यटक खनियारा के खड़ौता, लूंटा कैंप और ठठराना, ज्वाला, होडी ट्रैकिंग स्थलों की ओर अधिक रुख करने लगे हैं, लेकिन खड़ौता के सलोटी माता मंदिर तक ही सड़क नहीं पहुंच पाई है, जिसके कारण पर्यटकों को वाहनों को आधे रास्ते में बेतरतीब पार्क करके पैदल ही पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जबकि सलोटी माता मंदिर तक बने कच्चे मार्ग में पार्किंग के लिए भी उपयुक्त स्थल है। इस बारे में लोगों ने सड़क को जल्द से जल्द कंकरीटयुक्त किए जाने की मांग लोक निर्माण विभाग से उठाई है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!