सोलन में लोकल रूटों पर ओवरलोडिंग

 सोलन —हिमाचल प्रदेश में बड़े-बड़े बस हादसे होने के बावजूद निजी बसों में ओवरलोडिंग कम नहीं हो रही है। वर्तमान में भी बसों में ओवरलोडिंग बड़ी जोरों से हो रही है जिस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन भी फेल होता दिख रहा है। आलम यह बना है कि दिन-प्रतिदिन बसों में ओवर लोडिंग बढ़ती जा रही है। जिला सोलन के कालका से सोलन, सोलन से कंडाघाट व धर्मपुर से सुबाथू रूट की निजी बसों द्वारा सारेआम सुरक्षा नियमों को ठेंगा दिखा कर बिना किसी डर के ओवरलोडिंग की जा रही है। साथ ही बिना रोके धीमी गति कर ही बसों में से सवारियां उतारने के कई मामले भी देखे जा रहे है जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

कई बसों में संकट द्वार भी नहीं

विभिन्न रूटों पर चल रही निजी बसों के अंदर न तो संकट द्वार है ओर न ही आरटीओ विभाग का नंबर लिखा है। जिससे लोग किसी प्रकार की शिकायत अंबर बसों में लिखना जरूरी होता है परंतु बस आपरेटर इस बात को नजरअंदाज कर रहे हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!