स्कूलों की टाइमिंग में होगा बदलाव!    

By: May 31st, 2018 12:05 am

 बिलासपुर—हर रोज तपती भट्ठी में झुलस रहे बिलासपुर जिला की प्राइमरी पाठशालाओं की समयसारिणी में बदलाव करने को लेकर तैयारी है। दिन के समय जिला के बाजारों ही नहीं, गांवों में भी कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे हालात में अभिभावकों की परेशानी बढ़ना भी स्वाभाविक है और अभिभावक भी टाइमिंग में  बदलाव चाह रहे हैं। यही नहीं, अभी तक स्वारघाट शिक्षा खंड की ओर से उपनिदेशक कार्यालय को टाइमिंग में बदलाव के लिए आग्रहपत्र भेजा गया है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डिप्टी डायरेक्टर देवेंद्रपाल ने टाइमिंग में बदलाव करने के निर्देश जारी करने के लिए जिलाधीश को पत्र भेजा है। बिलासपुर जिला के पारे में हर दिन उछाल देखने को मिल रहा है। जहां मई माह की शुरुआत में पारा 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा था तो वहीं एकाएक दूसरे पखवाड़े से ही गर्मी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया और मई माह के अंतिम सप्ताह प्रचंड गर्मी ने बिलासपुर जिला के बाजारों में कर्फ्यू जैसा माहौल पैदा कर दिया है। जंगलों में आग के चलते भी जलवायु परिवर्तन में गर्माहट आ गई है और गर्मी की तपिश से जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पानी का भयंकर संकट भी पैदा हो गया है। हर दिन गर्मी बढ़ रही है, जिसके चलते पारा हर दिन 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है। ऐसे हालात में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की परेशानी को देखते हुए स्कूलों की समयसारिणी में बदलाव की जरूरत महसूस हो रही है। ऐसे में हर दिन बढ़ती गर्मी के मद्देनजर स्वारघाट शिक्षा खंड के बीईईओ ने डिप्टी डायरेक्टर प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर को लिखा है कि हर दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है जिस कारण स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को भी परेशानी हो रही है। ऐसे में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्वारघाट ब्लॉक के अधीन स्कूलों की समयसारिणी में बदलाव किया जाए। इस पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाते हुए डिप्टी डायरेक्टर ने प्रशासन को पत्र लिखा है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक देवेंद्रपाल ने बताया कि अभी तक जिला में स्वारघाट ब्लॉक की तरफ से आग्रह किया गया है कि स्कूलों की समयासारिणी में बदलाव किया जाए जिस पर जिलाधीश को पत्र भेजा गया है। उस ओर से निर्देश मिलने के बाद स्कूलों की समयसारिणी में बदलाव होगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App