स्कूलों के लिए 950 करोड़ का विलय बजट

By: May 23rd, 2018 12:20 am

तमाम कयासों के बीच राज्य सरकार ने दी मंजूरी, अब केंद्र लगाएगा अंतिम मुहर

शिमला—सरकारी स्कूलों के विकास कार्र्यों पर इस बार 950 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशालय ने विलय बजट का प्लान तैयार कर दिया है। प्लान को राज्य सरकार ने तो मंजूरी दे दी है। अब केंद्र सरकार से इस विलय बजट के प्लान पर अंतिम मुहर लगवाई जाएगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और शिक्षा सचिव अरुण शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई बैठक में विलय बजट के प्लान को अंतिम मंजूरी दी गई। कई दिनों से चले विलय बजट को लेकर चल रहे कयास पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। सरकार ने राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से बनाए गए 950 करोड़ के बजट को मंजूरी देकर निदेशालय की ओर से बनाए गए प्लान को बेहतर बताया है। हालांकि जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की ओर से प्रांरभिक शिक्षा निदेशालय और राज्य परियोजना निदेशालय को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों को जब भी बजट पास करें तो जांच परख कर ही करें। सरकारी स्कूलों मे बजट अब केवल ऐसे कार्यक्रमों में दिया जाना चाहिए, जिससे छात्रों का रुझान सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित हो सके। शिक्षा मंत्री ने एसएसए को निर्देश दिए हैं कि शिक्षक संघो को भी सोच विचार कर ही बजट स्वीकृत करें। उल्लेखनीय है कि राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से तैयार किया गया विलय बजट इस बार बिलकुल अलग है। शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार ही इस तरह का विलय बजट तैयार किया गया है। विलय बजट के तहत इस बार केंद्र की ओर से प्राथमिक, मिडल और शिक्षक संघ को विलय बजट के तहत एक जगह ही बजट मिलेगा, वहीं पिछले वर्ष शिक्षा विभाग को स्कूलों पर खर्च करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 408 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था, जबकि प्रदेश से 834 करोड़ के बजट की डिमांड भेजी गई थी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार विभाग की ओर से तैयार किए गए विलय बजट को केंद्र सरकार से भी मंजूरी मिल जाएगी।

छह जून को दिल्ली में होगी बैठक

भारत सरकार की ओर से ही राज्य परियोजना निदेशालय को प्राइमरी से लेकर मिडल और शिक्षक संघ के लिए विलय बजट बनाने के निर्देश हुए थे। बजट के प्लान पर छह जून को दिल्ली में भारत सरकार के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, तभी बजट प्लान पर अंतिम मुहर लगेगी। बैठक में केंद्र सरकार यह भी चैक करेगी की प्रदेश में किन-किन योजनाओं पर प्लान तैयार किया गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App