हुंडई की दि न्यू एलिट आई-20 लांच

 नई दिल्ली— देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता और अपनी शुरुआत के समय से ही यात्री वाहनों की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने भारत की सबसे पसंदीदा और आयकॉनिक प्रीमियम कॉम्पैक्ट   दि न्यू एलिट आई- 20 में सीवीटी के विकल्प के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन उतारने की घोषणा की है। इसमें दुनियाभर के ग्राहकों के लिए हुंडई की आधुनिक प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं।वाहन उद्योग में प्रीमियम हाई कॉपैक्ट सेगमेंट की हिस्सेदारी सालाना आधार पर 2014 के 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 2017 में 13 प्रतिशत पर पहुंच गई। प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेगमेंट में एटी और सीवीटी की बिक्री 2015 के 4 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 14 प्रतिशत पर पहुंच गई। हुंडई की ओर से प्रीमियम कॉम्पैक्ट ग्राहकों पर किए गए सर्वेक्षण में सामने आया कि ग्राहक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को तेजी से अपना रहे हैं। 41 प्रतिशत प्रतिभागियों ने शहर और हाइवे पर परेशानी रहित ड्राइविंग के लिए ऑटोमैटिक को प्राथमिकता देने की बात कही। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ  वाईके कू ने कहा कि भारत की सबसे पसंदीदा और पुरस्कृत और इंडियन कार ऑफ  दि ईयर 2015 की विजेता आई-20 को अपनी लांचिंग के समय से ही वैश्विक स्तर पर सफलता मिली है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी का विकल्प और सुरक्षा से समझौता किए बिना  नए सीवीटी इंजन में लीनियर ड्राइविंग फोर्स काम करती है जिससे शिफ्ट जर्क का सामना नहीं करना पड़ता है और ड्राइविंग आसान और आरामदायक हो जाती है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!