3200 युवाओं ने दिया लीट

प्रदेश के सरकारी-निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश को टेस्ट

धर्मशाला – प्रदेश के 15 सरकारी व 17 निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए रविवार को प्रदेश के 3200 युवाओं ने लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट) दिया। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रदेश भर में 15 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। धर्मशाला में परीक्षा को राजकीय उच्च विद्यालय कोतवाली बाजार, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी परीक्षा केंद्र शामिल थे। इसी तरह हमीरपुर व मंडी के सुंदरनगर में भी तीन-तीन परीक्षा केंद्र थे, जबकि अन्य जिला में एक-एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था। उधर, तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को लीट का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की वरियता और मैरिट के आधार पर उन्हें सरकारी या निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।

प्रश्न पत्र में तीन घंटे का समय

हमीरपुर — बाल स्कूल हमीरपुर में 374 अभ्यार्थियों ने लीट परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा केंद्र में 413 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। परीक्षा में 39 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा का संचालन सुबह दस से 12 बजे तक किया गया। सूत्रों के मुताबिक अभ्यर्थियों को जारी एडमिट कार्ड में परीक्षा का समय दो घंटे बताया गया था, लेकिन जब अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे, तो प्रश्र पत्र पर समय तीन घंटे दिया गया था। इस कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशान होना पड़ा। जब अभ्यर्थियों ने संबंधित परीक्षा केंद्र के समन्वयक से इस बारे में पूछताछ की, तो परीक्षा केंद्र ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड से इस बारे में पता किया, जहां से प्रश्न पत्र पर प्रिंटिंग मिस्टेक होने का हवाला दिया। वहीं स्कूल प्रधानाचार्य मंजु ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!