81 फीसदी समझते हैं गुरु की बात

By: May 31st, 2018 12:15 am

हिमाचली छात्रों पर एनसीईआरटी के नेशनल अचीवमेंट सर्वे में खुलासा

पालमपुर— प्रदेश में जहां शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है, वहीं स्कूली छात्र भी इसमें अपना योगदान दे रहे हैं। प्रदेश के तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 81 फीसदी छात्र क्लास में शिक्षकों की बात अच्छी तरह समझ लेते हैं। कक्षा तीन में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र गणित के 63 फीसदी, ईवीएस के 64 प्रतिशत और भाषा के 69 फीसदी सवालों के जवाब सही देने में सक्षम पाए गए हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर करवाए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षारत अधिकतर छात्र अपने गुरुजनों की बात ध्यान से सुनते व समझते हैं। एनसीईआरटी द्वारा नेशनल अचीवमेंट सर्वे में तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षा के छात्राओं को सम्मिलित किया गया है। सर्वे में यह सामने आया है कि प्रदेश में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र गणित के औसतन 49 फीसदी, ईवीएस के 56 प्रतिशत और भाषा के 61 प्रतिशत प्रश्नों के सही जवाब देते हैं। वहीं आठवीं कक्षा के छात्रों ने भाषा के औसतन 59 फीसदी, गणित के 35 प्रतिशत, विज्ञान के 43 प्रतिशत और सोशल साइंस के 43 प्रतिशत सवालों के सही जवाब दिए। सर्वे में कक्षा तीन के छात्र भाषा में राष्ट्रीय स्तर से बेहतर प्रदर्शन करते पाए गए, जबकि गणित और ईवीएस में यह आंकड़ा थोड़ा कम रहा। भाषा में पांचवीं कक्षा के छात्रों का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर रहा, जबकि ईवीएस व हिसाब में बच्चे मामूली से पिछड़ गए। आठवीं में जहां साइंस और सोशल साइंस में प्रदेश के बच्चों का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत के लगभग बराबर रहा। हिसाब में यह ग्राफ कम पाया गया। आठवीं के छात्रों का भाषा में प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर पाया गया। वहीं प्रदेश के 29 फीसदी स्कूल भवनों को मरम्मत की दरकार है।

सभी जिलों में शिक्षकों-छात्रों से बात

एनसीआरटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर करवाए गए इस सर्वे में कक्षा तीन में प्रदेश के 12 जिलों के 677 स्कूलों के 762 शिक्षकों और 6828 छात्रों, कक्षा पांचवीं में 684 स्कूलों के शिक्षकों और 6949 विद्यार्थियों तथा कक्षा आठ के 575 स्कूलों के 1907 अध्यापकों तथा 11003 छात्रों को शामिल किया गया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App