अग्निकांड प्रभावितों का पूछा हालचाल

नाहन —विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बुधवार को आग से क्षतिग्रस्त ग्राम पंचायत हरिपुरखोल के गांव देववाला का निरीक्षण किया तथा प्रभावित परिवारों का कुशलक्षेम पूछा तथा प्रशासन को निर्देश दिए कि आगजनी से प्रभावित सभी परिवारों को राहत नियमावली के अनुरूप सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने प्रभावित परिवारों को उनके पुनर्वास करने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दोपहर दो बजे  देववाला गांव में दस घर आग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसमें एक 11 वर्षीय बालक शोएब खान आग की चपेट में आ जाने के कारण घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए पांवटा चिकित्सालय ले जाया गया तथा डाक्टरों द्वारा उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिन के अंदर इस आगजनी से हुई क्षति का आकलन तैयार करें और, जिन लोगों के मकानों की क्षति हुई है उन्हें तिरपाल, बरतन, अनाज आदि समान उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।  उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा तत्काल राहत के रूप में प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरित कि गई, जिसमें दस हजार रुपए श्रीमती मिल्लो पत्नी स्व. खलील मोहम्मद, पांच हजार रुपए रियासत अली पुत्र खलील मुहम्मद, पांच हजार सुलेमान पुत्र खलील मोहम्मद, पांच हजार चूड़ा खान पुत्र फतेह मोहम्मद, दस हजार निसार मोहम्मद पुत्र फतेह मोहम्मद, दो हजार खलील मोहम्मद पुत्र शरीफ खान, दो हजार जमील पुत्र शरीफ खान, दो हजार जुल्फान अली पुत्र सढोरिया, दो हजार बसीर मोहम्मद पुत्र शरीफ मोहम्मद, दो हजार शकील मोहम्मद पुत्र इल्मूदीन के अतिरिक्त घायल शोएब खान को उपचार के लिए तीन हजार रुपए वितरित किए गए।  इस अवसर पर एसडीएम पांवटा साहिब  एलआर वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!