अब बार-बार रिन्यू का झंझट खत्म

पांच साल के लिए होगा निजी स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण

नाहन – सिरमौर जिला के प्राइवेट स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण अब अन्य जिला की तर्ज पर पांच वर्ष के लिए किया जाएगा, ताकि प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को बार-बार नवीनीकरण के लिए शिक्षा विभाग को आवेदन न करना पड़े। ये शब्द उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर उमेश बहुगुणा ने गुरुवार को कहे। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्राइवेट स्कूलों को काफी राहत मिलेगी। उमेश बहुगुणा ने कहा कि सिरमौर में कुल 156 प्राइवेट स्कूल कार्यरत हैं और पिछले कई वर्षों से प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की मान्यता का नवीनीकरण केवल एक वर्ष के लिए किया जाता रहा है, जिससे निजी शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल संघ द्वारा इस बारे उपायुक्त सिरमौर ललित जैन से मान्यता को तीन वर्ष करने का आग्रह किया गया था। उन्होंने कहा कि उपायुक्त सिरमौर के आदेशों की अनुपालना में उनके द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों से मान्यता प्रदान करने संबंधी डाटा एकत्रित किया गया और सिरमौर जिला के सभी 156 स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण अन्य जिलों की तर्ज पर अब पांच वर्ष के लिए किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के प्राइवेट स्कूलों को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा मान्यता दी जाती है। कुंदन ठाकुर मुख्य संरक्षक जिला सिरमौर निजी शिक्षण संस्थान संघ ने उपायुक्त सिरमौर और उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा उमेश बहुगुणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से निजी स्कूलों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की मान्यता के नवीनीकरण के लिए हर वर्ष प्रबंधन समितियों का अधिकांश समय बर्बाद होता था।