अमोकला में मोटर खराब लोग पानी को तरसे

 चिंतपूर्णी —निकटवर्ती गांव अमोकला प्रीतम में पेयजल विभाग की मोटर खराब होने से पेयजल संकट गहरा गया है। पिछले छह दिनों से ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद भी अधिकारी अभी तक समस्या हल नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों को अपनी घरेलू आपूर्ति के लिए पानी का प्रबंध करने से ज्यादा मवेशियों के लिए पानी उपलब्ध करवाना चुनौती बन गया है। गांववासियों गिरदारी लाल, देस राज, मनोज, जितेंद्र, सुरेश कुमार, केवल कुमार, सुशील, भारत भूषण, बिहारी, कुंदन, सोनिया, रानी, श्रुति, विमला इत्यादि ने बताया कि गांववासियों में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। गांववासियों ने बताया कि पांच दिनों के दौरान कोई भी विभागीय अधिकारी मोटर निकालने या उसकी मरम्मत करवाने के लिए नहीं पहुंचा। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते पेयजल की समस्या गंभीर होती जा रही है। लोग प्राचीन जल स्रोतों की ओर जा रहे हैं, ताकि जैसे-तैसे गुजरा किया जा सके। उन्होंने स्थानीय विधायक से शीघ्र समस्या को हल करवाने की मांग की है। उधर, कनिष्ठ अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली हुई है। शीघ्र ही समस्या का हल किया जाएगा।