अवैध खनन से मकानों को खतरा

प्रभावित ने एसडीएम-एसपी से की खनन माफिया की शिकायत

आनी – वन मंडल कार्यालय और पुलिस चौकी लुहरी से करीब एक किलोमीटर दूर लुहरी-खेगसू मार्ग पर नौण नामक स्थान पर अवैध खनन होता रहा, लेकिन किसी ने भी परवाह नहीं की। अवैध खनन के कारण नौण में सतलुज किनारे रह रहे लोगों के मकानों पर पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए हैं। अवैध खनन के कारण मकानों पर गिर रहे पत्थरों के खतरे और हो रहे नुकसान की शिकायत नौण निवासी मुश्ताक अली ने एसडीएम आनी से की है, जिसकी प्रतिलिपि एसपी कुल्लू सहित डीएफओ आदि को भी की है। मुश्ताक अली का कहना है कि खनन माफिया द्वारा लुहरी-खेगसू-दलाश जैसी व्यस्ततम सड़क में सरेआम पहाड़ी को चीर कर रेत निकाली गई, जिस कारण अब पहाड़ी कमजोर पड़ चुकी है और पहाड़ी पर से पत्थर उसके मकान पर गिर रहे हैं, जिसके चलते जहां मकान  व स्वयं की जान और अपने पालतू पशुओं की जान का खतरा हो चला है। मुश्ताक अली ने एसडीएम सहित एसपी कुल्लू, डीएफओ लुहरी से गुहार लगाई है कि इस अवैध खनन को रोका जाए और खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उसके मकान को हुए नुकसान के मुआवजे की भी प्रशासन से मांग की है।  इस बारे में एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है, जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, डीएफओ लुहरी चंद्र भूषण शर्मा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है। इस शिकायत पर जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।